






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू पर बैन के बावजूद हो रही कालाबाजारी को लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज अलसुबह एक और कार्रवाई कि जिसमें बड़ी मात्रा में तानसेन मिक्स जर्दा तथा गणेश जर्दे के पैकेट सहित दो को गिरफ्तार किया है। एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान अलसुबह 2.30 बजे जब वह कल्याणसर स्थित सरकारी स्कूली के पास पहुंचे तो उस दौरान सामने से आ रहे दो बाईक सवार को रोका। जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 14 पैकेट तानसेन, 14 पैकेट मिक्स जर्दा तथा4 पैकेट गणेश छाप जर्दे के जब्त कर कल्याणसर के रामेश्वरलाल जाट व रामनिवास को गिरफ्तार किया। इस पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।