






जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित आने वाले लोगों के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रदेश में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों 38 नए मामले आए हैं। इसके बाद राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 3099 हो गया है। वहीं, को राजस्थान में अब तक 82 कोनोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जिसमें टोंक में 2 नए मामले, जयपुर में 14, भरतपुर में 1, चित्तौडग़ढ़ में 9, कोटा में 8 और जोधपुर में 4 पॉजिटिव केस किए गए दर्ज किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखकर सरकार सख्त से सख्त कदम उठा रही है। इसको देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राज्य में कोरोना टेस्ट को बढ़ाने के आदेश दिए हैं।