






बीकानेर। शिक्षक व उसके बेटे द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय में घुसकर तोडफ़ोड करने व जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खाजूवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि शिक्षक नरेन्द्र भार्गव व उसका लड़का कार्यालय में आये तोडफ़ोड़ करने लगे। विरोध किया तो इस पर जातिसूचक गालियां भी निकाली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।