बिजली कंपनी ने नहीं कराई लीजमनी तो यूआईटी ने उठाया सख्त कदम, दिया नोटिस

Electricity will remain in these areas on Wednesday
Spread the love

बीकानेर। बकाया लीजमनी राशि को लेकर आज यूआईटी ने बिजली कंपनी को नोटिस जारी किया हैं। यूआईटी सचिव नरेन्द्र राजपुरोहित ने बी.के.ई.एस.एल. को यह नोटिस जारी किया हैं। नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि यूआईटी क्षेत्र में स्थित भवन, ग्रिड सबस्टेशन, कार्यालय और ट्रांसफार्मर की करोड़ों की लीजमनी राशि बकाया हैं। पत्र के माध्यम से बताया है कि बकाया राशि अब तक जमा नहीं करवाई गयी है ऐेसे में राशि जमा नहीं करवाये जाने पर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज प्रभारित किये जाने का भी प्रावधान हैं। आगामी 7 दिनो में राशि जमा नहीं करवाये जाने पर बकाया पैसे की वसूली ब्याज के साथ राजस्थान लोक मांग वसूली अधिनियम 1952 के तहत ली जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply