






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल फांटा टैक्सी स्टैण्ड पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सट्टा-पर्ची सहित तीन को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर पुलिस को सूचना मिली कि पूगल फांटा टैक्सी स्टैण्ड पर अलग-अलग जगह सटा-पर्ची की जा रही है। इस पर हैड कास्टेबल विजय सिंह की ओर कार्रवाई करते हुए मौके से अनवर अली पुत्र मोहम्मद इस्माईल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1150 रुपये व सट्टा-पर्ची, डाट पैन जब्त किया। हैडकांस्टेबल राजेश कुमार की ओर से कार्रवाई करते हुए सुनील पुत्र रेवन्तराम आचार्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 650 रुपये व सट्टा-पर्ची, डाट पैन जब्त किया। वहीं हैंड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह की ओर से कार्रवाई करते हुए मौके से सुनील पुत्र किशनलाल आचार्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 700 रुपये व सट्टा-पर्ची सहित डाट पैन जब्त किया। इन संबंध में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।