


बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा लालगढ़ बीकानेर की ओर से शुक्रवार को मजदूर दिवस के अवसर पर रेलवेकर्मियों की सुध लेते हुए उन्हें मास्क व साबुन वितरित की। शाखा सचिव शौकत अली कोहरी ने बताया कि कोविड-१९ के दौरान व अन्य किसी भी लालगढ़ शाखा रेलवेकर्मियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी। कोहरी के नेतृत्व में लालगढ़ कैरिज, इलेक्ट्रिक, लालगढ़ स्टेशन, पीडब्ल्यूआई कार्यालय, माल गोदाम कार्यालय तथा रेलवे अस्पताल लालगढ़ में रेलवेकर्मियों को मास्क एवं साबुन वितरित की। इस दौरान लालगढ़ शाखा के पदाधिकारी दिलीप विश्नोई, मनवर खान, मनीष चौधरी, डेलिकेट सुखराम बिश्नोई, आशुतोष शर्मा, विजय सिंह, शहजाद, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।