






बीकानेर। शिक्षकों की समस्याओं के निवारण को लेकर बनाई समिति की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने निर्देशानुसार जयपुर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने प्रदेश मंत्री मोहनलाल मीणा की सहमति से जयपुर जिला कार्यकारणी का गठन किया। जिसमें जिला संरक्षक लल्लू राम बासणा, जिला सभाध्यक्ष इकबाल खान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कालूराम मीणा, जिला उपाध्यक्ष स पतराम शर्मा, हरीनारायण, जिला महामंत्री विनोद वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कालूराम यादव, जिला संगठन मंत्री मोहन प्रकाश, जिला महिला मंत्री अल्पना राव, सचिव सोना देवी, रामजीलाल मीणा को नियुक्त किया। मोहरसिंह ने बताया कि शिक्षकों को वेतन एवं अन्य शिक्षण स बन्धी समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी अगर जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन के लिए भी तैयार रहेंगे।