






बीकानेर। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर चल रहे संस्पेस पर सावधान इण्डिया ०७७ ने पहल करते हुए यह जिम्मेदारी निभाने की ठानी है। इसको लेकर सावधान इण्डिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. दिनेशसिंह भदौरिया ने जिला कलक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि कोरोना से उपचार के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद शव यात्रा का नियमानुसार अंतिम संस्कार करने के लिए सावधान इण्डिया 077 के सदस्य हर समय तैयार है। भदौरिया ने बताया कि संस्था के सदस्य इस दौर में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस नेक सेवा के लिए तैयार है। इस नेक कार्य के लिए सूरज सिंह भदौरिया, शिवमसिंह भदौरिया, दिनेश सिंह भदौरिया, मिस्टर पाण्डे, महेन्द्रसिंह सेंगर पूर्ण रक्षात्मक किट पहनकर इस कार्य के लिए संकल्पित है।