






मुंबई। कोरोना का प्रकोप इस कदर हावी हो रहा है कि इसके खिलाफ जंग लड़े रहे कोरोना वॉरियर्स भी इससे संक्रमित होने लगे है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में लगे फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी इसके शिकार होने लगे हैं। राज्य में एक दिन में 66 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1206 हो गया है। अब तक इस महामारी से 11 पुलिसवालों की जान भी जा चुकी है।