






बीकानेर। कोरोना संक्रमण वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बीकानेर संभाग में बढ़ता ही जा रहा है। संभाग के चारों जिलों में लगातार संक्रमित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज सुबह आई रिपोर्ट में संभाग के हनुमानगढ़ जिले में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया जा रहा है कि 12 जून को 84 सैंपल बीकानेर भेजे गए। जिसमें से 73 की रिपोर्ट पूर्व में नेगेटिव आई और शेष रह गए 11 सैंपल की रिपोर्ट आज आई जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों पॉजिटिव रोगी मुंबई से आये। जिन्होंने हनुमानगढ़ पहुंचकर जांच करवाई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। जानकारी में रहे कि हनुमानगढ़ जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।