


बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में आज सुबह राजमार्ग 62 पर तेल टैंकर व ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हुई जिससे चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर से खाली तेल टैंकर व एक टे्रलर के बीच टक्कर हो गई। जिससे टे्रलर का केबिन दूसरी दिशा में घूम गया। इस हादसे में तेल टैंकर का चालक फंस गया जिससे ग्रामीणों व पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर रूप से घायल चालक व खलासी को महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाकर पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद एकबारगी राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया जिसको देखते हुए पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाया और यातायात को सुचारू किया।