


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक युवक के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें निजी फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाशपुरी निवासी अभिमन्युसिंह ने आरोप लगाया है कि ढींगसरी निवासी भवानीसिंह द्वारा गलत तरीके से मेरे नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका गलत उपयोग कर रहा है। इस आईडी के जरिये लोगों को गाली-गलौचा एवं निजी फोटो अपलोड कर रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।