






जैतसर। लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंको में रक्त की कमी के चलते जरूरतमंदो को रक्त की आपूर्ति पूरी करने में ट्रयू ब्लड पंप विशेष सहारा बना हुआ है। इसी के तहत डेरा सच्चा सौदा के संत के पावन वचनों पर चलते हुए ब्लॉक जैतसर की शाह सतनाम, ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के हेमंत, पवन नन्दा, राज कुमार वर्मा, हरीश, जितेन्दर, गुरजन्ट, राकेश गोयल, ललित, बबलू, बब्बू, किशोर ने मैत्री ब्लड बैंक सूरतगढ मे पहुंच कर रक्तदान दान किया।