जुमे की नमाज के दौरान हुआ धमाका, 30 नमाजियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Explosion occurred during Friday prayers, 30 killed, more than 50 injured
Spread the love

न्यूज एजेंसी। पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भीड़ में से एक शख्स ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। इस आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर कम से कम 15 एंबुलेंस मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम ब्लास्ट की घटना जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुई है। पेशावर स्थित मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनाई गई थी। अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके के पीछे कौन है। पुलिस की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय खचाखच भरा रहता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In अन्तर्राष्ट्रीय
Comments are closed.