एयरपोर्ट पर गोलीबारी में सात लोगों की मौत, विमान से गिरे तीन लोग

Seven killed in firing at airport, three people fell from the plane
Spread the love

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के साथ ही पूरे देश में हाहाकार मचा है। तालिबान के डर और खौफ का ये आलम है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इस बीच काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की सुबह से ही हालात बेकाबू हैं। हजारों की संख्या में लोग काबुल छोड़कर बाहर जाना चाह रहे हैं और इसके लिए फ्लाइट पकडऩा चाहते हैं। दोपहर के वक्त अचानक गोलियों की गूंज से काबुल एयरपोर्ट थर्रा उठा। अभी तक की जानकारी के अनुसार, सात लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा हालात बहुत ही भयावाह है। वहां के लोग किसी भी तरह से काबुल छोड़कर निकलना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो बहुत ही विचलित करने वाला है। इस वीडियो में दिख रहा है कि लोग विमान में लटक कर जा रहे हैं। लेकिन जैसे ही विमान टैकऑफ कर हवा में पहुंचता है, काबुल एयरपोर्ट के पास में ही तीन लोग गिर जाते हैं। जानकारी के अनुसार, ये लोग सी-17 विमान पर लटक कर वहां से निकलना चाहते थे। तीन में से दो लोग रिहायशी इलाके में गिरे हैं। अस्वाका न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ‘स्थानीय लोगों का दावा है कि काबुल एयरपोर्ट के पास एक विमान के टायरों में लटक कर यात्रा कररे तीन युवक लोगों के घरों के ऊपर गिर गए। इनलोगों के गिरने के बाद से अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें एयरपोर्ट की भयावह स्थिति का नजारा देखने को मिला है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In अन्तर्राष्ट्रीय
Comments are closed.