


नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी लोग मानने को तैयार ही नहीं है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को समझाने के लिए एक अनूठा रूप धारण करना पड़ा। चैन्नई के एक पुलिस इन्स्पेक्टर राजेश बाबू आजकल कोरोना का रूप लेकर लोगों को समझाते सड़कों पर नजर आ रहे है। इन्होंने लोगों को जागरूक करने का नया तरीका निकाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की गंभीरता को बताते हुए सख्त हिदायत दी है कि घरों से बाहर नहीं निकलना है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस कहीं गाना गाकर कहीं हाथ जोड़कर तो कहीं इस तरह का हेलमेट लगाकर लोगों को समझाने में जुटी है।