






नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता इरफान खान ने आज आखिरी सांसे ली। अभिनेता इरफान खान की तबीयत बिगडऩे पर मंगलवार को उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान कैंसर से पीडि़त थे और कुछ महीने पहले ही लंबे समय तक विदेश में इलाज कराके लौटे थे। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।Ó