






चंडीगढ़। एक व्यक्ति को राह चलते रोड़ पर थूकना भारी पड़ गया। कोरोना महामारी फैलने के चलते चंडीगढ़ में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, वहीं एक पुलिसकर्मी पर पत्थर बरसाने का मामला भी सामने आया। हुआ यूं, ट्रिब्यून चौक के पास बाइक सवार एक शख्स ने रोड के किनारे थूक दिया। यह देख नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल से रहा नहीं गया और बाइक सवार को रोक लिया। इसके बाद उसे वापस उस जगह ले जाकर रोड को साफ करवाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना सोमवार दोपहर की है। इस समय ट्रैफिक पुलिस ने ट्रिब्यून चौक के पास नाका लगाया था। इस दौरान हल्लोमाजरा चौक की तरफ से ट्रिब्यून चौक जाने वाली सड़क पर बाइक सवार एक शख्स ने रास्ते में थूक दिया। यह देख ट्रैफिक मार्शल ने फौरन बाइक को नाके पर रुकवा लिया। बाइक पर एक बच्चा भी बैठा था। इसके बाद शख्स को मौके पर ले जाकर रोड साफ करवाया गया। इतना ही नहीं बच्चे के सामने सबसे से माफी भी मंगवाई गई कि वह आगे से इस तरीके की हरकत नहीं करेगा। वहीं, सेक्टर 45 निवासी सोशल वर्कर कुसुम घई का कहना है कि इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है। ऐसे समय पर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है न कि गंदगी फैलाने की। एक तरफ कोरोना संक्रमण को फैलने से बचने को लेकर डॉक्टर और पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। वहीं, अगर लोग ही ऐसा करेंगे तो इस संक्रमण से कैसे छुटकारा पाया जाएगा।