






जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की वर्तमान व्यवस्था को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार 17 मई से समस्त अदालतों के सुनवाई के समय मे एक घण्टे का समय बढ़ा दिया गया है। अब प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर और जयपुर के सभी जज, एडवोकेट जनरल, असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रतिदिन लगने वाले मुकदमों की संख्या में भी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। हाईकोर्ट में डिवीजन बेंच में नए मुकदमों के अतिरिक्त अन्य पेंडिंग मुकदमों को भी दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। ग्रीष्म काल के दौरान न्यायालयों के कार्य करने या अवकाश घोषित करने के संबंध में सभी से सुझाव ले लिए गए हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट अगली मीटिंग माह के अंत में आयोजित करेगा।