


जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 131 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। झालावाड़ा में लगातार दूसरे दिन कोरोना का बड़ा विस्फोट देखने को मिला है। यहां सर्वाधिक 69 केस सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में एक, भरतपुर में 12, चूरू में पांच, दौसा में चार, जयपुर में सात, झुंझुनूं में सात, कोटा में आठ, नागौर में पांच केस और पाली में 13 पॉजिटिव केस चिन्हित किए गए हैं। ऐसे में प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 7947 पहुंच गया है।