






जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 238 नए पॉजिटिव केस सामने आये है। जयपुर में दो, बारां, भरतपुर दौसा के अलावा, राजस्थान से बाहर के एक मरीज की मौत हुई। राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 265 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 11 हजार 838 पहुंच गई है। कुल 8 हजार 775 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए। जबकि कुल 8 हजार 411 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। कुल 2798 एक्टिव मरीज अस्पताल में उपचाररत है। वहीं बात करें प्रवासियों की, तो राजस्थान में 3 हजार 354 कोरोना पॉजिटिव मरीज है।