


उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले से कोरोना वायरस को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर लेकसिटी में कोरोना बम फूटा है। उदयपुर में एक साथ 58 कोरोना संक्रमित नए मरीज आए सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया है। अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सूरजपोल थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है। 2 दिन पहले कोरोना संक्रमित आए होमगार्ड जवान से संक्रमण की आशंका जताई जा रही है. पूरे इलाके में महाकर्फ्यू लगाया गया है। क्लोज कांटेक्ट में आई सभी लोगों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 80 पहुंच गया है। उदयपुर में शुक्रवार को एक साथ 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है। 53 मरीज शहर के कांजी का हाटा इलाके के हैं। नेहरु बाजार, मीना पाड़ा,नीमच माता, हरिदासजी की मगरी इलाकों से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है। दो अन्य कोरोना पॉजिटिव दूसरे स्थान से सामने आये है।