निराश्रित गौवंश को खिलाई हरी सब्जियां, लगाएं पानी के परिंडे

Feed green vegetables to destitute cows, plant water birds
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन की शुरूआत से ही जरूरतमंदों की सेवा कर रहे रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से से इन दिनों निराश्रित गौवंश को हरी सब्जियां खिलाई जा रही है। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में निराश्रित पशु भी संकट में हैं। भोजन, पानी की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा रोजाना पक्षियों के लिए दाना तथा पानी के परिंडे लगाए जाते हैं। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि रांका ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंदों को 900 पैकेट भोजन के प्रशासन के माध्यम से लगातार वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को हरी सब्जियां काट कर तथा 20 कार्टून गुड़ के भी विभिन्न स्थानों पर निराश्रित गौवंश को खिलाए गए। महनोत ने बताया कि मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, रमेश भाटी, पवन सुथार, श भू गहलोत, रमेश भाटी, मिथुन दास आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply