






नागौर। जिले के मकराना उपखंड के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा व रानीगांव के मध्य बीती रात दो युवकों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसको लेकर गच्छीपुरा थाने में नामजद हत्या का मामला दर्ज हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना नितेश कुमार आर्य ने बताया कि बीती रात कल्याणपुरा व रानीगांव के मध्य दो युवकों की हत्या हो जाने का मामला सामने आया था, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को बरामद कर राजकीय चिकित्सालय गच्छीपुरा की मोर्चरी में रखवाया था।
मृतकों व नामजद आरोपियों द्वारा की जा रही थी शराब पार्टी
पुलिस के अनुसार मृतकों व नामजद आरोपियों द्वारा बीती रात एक ढाबे पर शराब पार्टी की जा रही थी। जहां से मृतक के राजूराम मेघवाल व मुकेश नायक ढाबे से पैदल ही रवाना हो गए थे। शराब पार्टी के दौरान आरोपियों व मृतकों के मध्य आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद पैदल जा रहे दोनों मृतकों पर आरोपियों ने लाठियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने नामजद आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा कर पाएगी। हालांकि दोनों शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, परिजनों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।