बजरी माफियाओं ने चढ़ाया एसडीएम के ड्राइवर पर टे्रक्टर, मौके पर हुई मौत

Gravel mafia makes tractor on SDM driver, died on the spot
Spread the love

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र में बजरी माफिया का आतंक इस कदर हावी हो चुका है कि सोमवार को एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई। इसका अन्दाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। जहाजपुर एसडीएम के नेतृत्व में कार्यवाही करने गई टीम पर ही बजरी माफिया ने अपने वाहन चढाकर हमला कर दिया। हमले में ट्रैक्टर से कुचलकर एसडीएम के ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया। सूचना मिलने के साथ ही जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर जहाजपुर के लिए रवाना हो गए। जहाजपुर के एसडीएम उम्मेद सिंह और उनके ड्राईवर कुलदीप शर्मा बजरी माफियां पर कार्यवाही के लिए निकले थे।
बजरी ट्रैक्टर चालक ने चढ़ाया ट्रैक्टर
इस दौरान उन्होने एक बजरी ट्रैक्टर का पीछा कर उसे रूकवाना चाहा तो ट्रेक्टर चालक ने ड्राईवर कुलदीप पर ट्रेक्टर चढा दिया, जिसकी वजह से कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटनाक्रम में सम्पूर्ण दोष एसडीएम उम्मेद सिंह का है। उन्हे ऐसी क्या जरूरत आने पडी की हाईवे से डेढ किलोमीटर दूर कच्ची सडक पर ड्राईवर को भेजा। जिसके कारण उसकी जान चली गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply