






जयपुर। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज से घरेलु गैस सिलेण्डर पर 11.50 रुपए और वाणिज्यिक सिलेण्डर पर 110.50 रुपए बढ़ोतरी की है। गैस की बढ़ी कीमतों से उपभोक्ताओं को दोहरी मार पड़ी है। कीमतों में हुए इस परिवर्तन के बाद अब उपभोक्ताओं को खाते में मिलने वाली सब्सिडी से भी वंचित होना पड़ेगा। इसके पीछे कारण सब्सिडी और नॉन सब्सिडी सिलेंडर दोनों की कीमत बराबर होना है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन महासचिव कार्तिकेय गौड़ की माने तो एलपीजी व्यवसाय के इतिहास शायद में ऐसा पहली बार होगा, जब उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आएगी। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में पैट्रोलियम एवं गैस उत्पादों की मांग में बड़ी कमी आने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल-गैस के दाम रिकॉर्ड स्तर पर नीचे आ गए थे। इस कारण मार्च से लेकर मई तक कंपनियों ने तीन बार गैस के दामों में कटौती की।
आज गैस सिलेंडर के लिए ये देनी होगी राशि
गैस सिलेंडर के दामों में हुए बदलाव के बाद अब 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 583 की जगह 594.50 रुपए और वाणिज्यिक उपयोग का गैस सिलिंडर के लिए 1040.50 की जगह 1151 रुपए देने होंगे।
यूं खत्म हुई सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन लगने के बाद कंपनियों ने मार्च में घरेलु गैस पर 53 रुपए जबकि वाणिज्यिक पर 84.50 रुपए कम किए। इसके बाद अप्रैल में कंपनियों ने क्रमश: 61.50 और 95 रुपए की कमी की। मई में एक बार फिर कंपनियों ने दामों में बड़ी कमी करते हुए घरेलु गैस सिलेंडर पर 148 और वाणिज्यिक पर 256 रुपए की कमी की।