अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी… पढ़े पूरी खबर

New order on the threat, all liquor contract salesmen will get corona investigation
Spread the love

आबूरोड। रीको पुलिस को मावल चौकी पर बड़ी कामयाबी मिली। निजी ट्रेवल्स की बस में सीटों के नीचे बनाए गए कंपार्टमेंट छिपाकर ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद की गई शराब का मूल्य 5.50 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया। लॉकडाउन के बाद सरहदे खुलने पर शराब तस्करी का काला कारोबार फिर से शुरू हो गया लेकिन शराब तस्करों का सारा नेटवर्क व चालाकी मावन बॉर्डर से सटी चौकी पर आते ही धरी की धरी रह जाती है। इसी के चलते रीको पुलिस ने जोधपुर से सूरत जा रही निजी ट्रेवल्स की बस को रुकवाया। रीको थानाधिकारी राण सिंह सोढा के नेतृत्व में पर्स की तलाशी की गई। बस में सवार 21 सवारियों को नीचे उतारा गया।
करीब 5.50 लाख रुपए की शराब जब्त
स्लीपर कोच की बस की सीटों को जैसे ही खोला गया पुलिस दल आवाक रह गया। सीटों के नीचे बनाए गए कंपार्टमेंट में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के टीन पाए गए। पुलिस ने किंगफिशर, हावर्ड 5000 समेत विभिन्न अंग्रेजी शराब की ब्रांड के अ_ारह सौ टीन व 500 पाउच बरामद किए. बरामद की गई शराब का मूल्य 5.50 लाख रुपए आंका गया है। जोधपुर निवासी बस चालक संतोष नाई को गिरफ्तार कर बस को सीज किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply