


बीदासर। लॉकडाउन के चलते तम्बाकू की बिक्री पर रोकथाम को लेकर प्रशासन अब मुस्तैद हो चुका है। इसको लेकर प्रत्येक क्षेत्र में दुकानों पर स्पेशल टीमें गठित कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस पर बीदासर में वार्ड नं. 25 से निवासी जोगलिया के रामप्रताप को पुलिस थाना अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ वृताधिकारी सुजानगढ के निदेशन में बीडी, सिगरेट, गुटका, तम्बाकू व धूम्रपान बेचते हुए गिरफ्तार किया है।