






जयपुर। प्रदेश की राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के दायरे की चैन को तोडऩे के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में कफ्र्यू लगाया गया है। जयपुर के रामगंज क्षेत्र से शुरू हुई संक्रमण की चेन शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गई है। जहां-जहां पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है। टोंक फाटक और विद्याधर नगर इलाके में भी पॉजिटिव मिलने के बाद उस इलाके को सील कर दिया है. उन क्षेत्रों में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील लगातार की जा रही है. साथ ही डोर टू डोर सामान का वितरण शुरू हो रहा है। बता दें कि राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो कि राजस्थान सरकार के लिए वाकई चिंताजनक विषय है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है।वहीं, राजस्थान में 29 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2383 पहुंच गया है। खबर के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें जयपुर में 5 पॉजिटिव मामले, अजमेर में 11, उदयपुर में 1, बांसवाड़ा में 1 और जोधपुर में 1 मामला पाया गया है। वहीं, राजस्थान में अब तक कोराना से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, ईरान से लौटे भारतीयों में अब तक 61 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इटली से आए दो पयर्टक भी पॉजिटिव मरीजों में शामिल हैं। साथ ही, प्रदेश में अब तक 669 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं और 313 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।