युवक को कोबरा पकडऩा पड़ा भारी, हालत गंभीर

Young man caught cobra heavily, condition critical
Spread the love

पोकरण। जैसलमेर के पोकरण शहर की ह्रदय स्थली गांधी चौक में निकले कोबरा को पकडऩा एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब उसने कोबरा को पकडऩे में थोड़ी सी लापरवाही की। जिससे कोबरा ने उस युवक को डस लिया। कोबरा के डसने से युवक की हालत गंभीर हो गई और उसे पोकरण के राजकीय अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक ह्रदय स्थली गांधी चौक में एक सब्ब्जी व्यवसायी की टोकरी में एक बड़ा 6 फिट का कोबरा दिखने के बाद बाजार में सनसनी फैल गई और कोबरा को देखने के लिए भीड़ इक्कठा हो गई। वहीं कोबरा के देखने के बाद लोगों में भय और दहशत का माहौल देखने को मिला। वहीं साँपों को पकडऩे में महारत हासिल पोकरण शहर के युवक धर्मेंद्र हरिजन को सूचना दी गई और उसे पकडऩे के लिए धर्मेंद्र हरिजन को गांधी चौक बुलवाया गया। धर्मेंद्र के आने के बाद कोबरा को उसने पकडऩे का प्रयास किया। हालांकि बड़ी बहादुरी और सेल्फ कॉन्फिडेंस पूर्वक धर्मेंद्र हरिजन ने कोबरा को एक ही बार के प्रयास में पकड़ लिया, लेकिन उसने पकडऩे में थोड़ी सी लापरवाही कर ली और उसने द्वारा कोबरा के मुंह को थोड़ा नीचे से पकड़ लिया। जिससे कोबरा ने उसके हाथ पर डस लिया। हाथ पर डसने के बाद भी धर्मेंद्र घबराया नहीं और कोबरा को लेकर इधर उधर घूमता रहा। जिससे वह भीड़ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply