






बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अधिक मात्रा में एक व्यक्ति को देशी पव्वे ले जाते पुलिस ने धरदबोचा। नाल पुलिस के हैडकांस्टेबल रूपाराम ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब के पव्वे ले रहा है। इस पर पुलिस मय जाप्ता कार्रवाई करते हुए नाल बड़ी तलाई के पास एक व्यक्ति की तलाश ली गई तो उसके पास प्लास्टिक के कट्टे में 42 पव्वे देशी शराब के जब्त हुए। जिस पर उम्मेदसिंह पुत्र तख्त सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। इस पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।