






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिए मारवाड़ जनसेवा समिति की प्रेरणा सेठ सुंदर लाल डागा के पुत्र मूलचंद डागा के सहयोग से गत 24 मार्च से लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन 1200 भोजन पैकेट तैयार किए जाते है जिसमें 800 पैकेट नगर निगम को वितरण किया जाता है और 400 पैकेट झुग्गी-झोपड़ी में असहाय लोगों में वितरण किया जा रहा है। समिति की ओर से चल रहे सेवा कार्य के दौरान आज नगर निगम आयुक्त डॉ. कुशाल यादव निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान संस्था के संरक्षक मूलचंद डागा की ओर निगम आयुक्त का साफा-शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, अमित पुरोहित, विकास पुरोहित, ओम पुरोहित, जगमोहन आचार्य (जग्गू महाराज), भरत पुरोहित, अशोक सुथार आदि मौजूद रहे।