बाबा का कमाण्डर रूपी रूप ही निराला है

Baba's commander form is unique
Spread the love

बीकानेर। शहर से 28 किलोमीटर दूर बसे कोडमेदसर गांव में कोडमदेसर भैरूनाथ का रूप ही निराला है। भैरूनाथ को श्रद्धालुओं द्वारा अलग-अलग रूप से श्रंृगार किया जाता है। कोरोना के दौरान आज भैरूनाथ के कमाण्डर रूपी श्रृंगार को देखकर हर कोई नतमस्तक हो गया। गोविंद पुरोहित ने बताया कि आज के पूरे विश्व में इस महामारी के चलते हुए सब कुछ बन्द है लेकिन कोडमदेसर भैरुनाथ एक मात्र खुला है जिसमें भक्तो को दर्शन मिल रहे है। बाबा के इस श्रृंगार का मुख्य उद्देश्य संकटकाल के तैनात पुलिसकर्मी चिकित्साकर्मी व सफाईकर्मियों का हौसला अफजाई करना है। इस दौरान लोकेश पंवार, बबलु सारस्वत, सोनू किराडू , अमित सारस्वत, राहुल ओझा, राधे सारस्वत, रविकांत जोशी , मनीष सांखला आदि शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *