मदर्स डे पर विशेष कविता

Special poem on mother's day
Spread the love

हेमन्त कातेला
माँ तेरा जिक्र होता है जब आँखे भर आती है,
माँ तेरा जिक्र होता है जब यादे उमडक़र बाहर चली आती है,
तेरे से दूर जाकर पता चला माँ तेरे को छोडक़र दुनिया मतलबी सी है,
तुमने जब जब बोलता मैंने एक ना सुनी तेरी अब वो सब सच होती है बाते तेरी माँ,
जब जब याद तेरी आती है बैठ जाता हूं तेरी यादो के सारे,
और चुपके से एक एक आंसू आ जाते हे,
जब छोटे थे तेरी बातों से गुस्सा आ जाता था,
आज उन्ही बीती बातों को याद कर के आखो से आंसू आ जाते हे माँ,
तेरी बातों में प्यार था तेरी मार में परवा थी, अब समझ आता है माँ,
जब तुझ से दूर जाके बैठा हूँ माँ

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In लेख/कविता

Leave a Reply