जयपुर/बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसके बावजूद आंकड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश में आज भी 31 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले। जिसमें जयपुर में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। प्रदेशभर में अब-तक 2803 कोरोना मरीज मिले चुके है जबकि 70 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज सुबह जोधपुर 9, जयपुर 8, उदयपुर 5, चितौडग़ढ़ 3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और डूंगरपुर, कोटा में 1-1 मरीज मिला।
जयपुर में ९६९ कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश की राजधानी में लगातार कोरोना को लेकर पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। आज सुबह भी दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जयपुर में अब-तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 969 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है ।
कोरोना से बीकानेर में २ मौते
ज्ञात रहे कि कोरोना की चपेट में आने से बीकानेर में भी दो महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है।
You must be logged in to post a comment.