






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में एक व्यक्ति के साथ पड़ोसियों को घर के आगे कचरा फैंकने की बात को लेकर ओलभा देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबुलाल पुत्र हरीराम बिश्रोई ने बताया कि वह रामपुरा बस्ती की 20 नं गली का निवासी है। परिवादी ने बताया कि घर के आगे कचरा फैंकने पर पड़ोसियों को ओलभा दिया तो राकेश, विकास, रामनिवास, परिवार की कुछ महिलाएं व 5 अन्यों ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।