






बीकानेर। सरकार अनेक सुविधाएं देकर प्रवासियों को घर पहुंचाकर होम आइसुलेट करवा रही है इसके उपरांत प्रवासी घरों तक नहीं टिक पा रहे है। ऐसा ही कल कोलायत के नादन्डा में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक जगदीशचन्द ने आरोप लगाया कि कोलायत के नादन्डा निवासी ओमाराम पुत्र विजयाराम लखारा जो पिछले दिनों बाहर से आया था। इस दौरान उसे14 दिनों के होम आइसुलेट के लिए पाबन्द किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित जांच पड़ताल के लिए कल दोपहर उसके घर गई तो वह घर से बाहर कहीं चला गया। हालांकि पूर्व होमआइसुलेट के लिए पाबन्द करते हुए बांड भी भरवाया गया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।