






बीकानेर। पूरे देश में लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के तहत् सभी व्यापार एवं कामकाज ठप होने के बावजूद भी व्यापारियों को ईएमआई, किराया एवं कामगारों को वेतन देना पड़ रहा है। ऐसे हालात में सरकार की ओर कोई रियायत नहीं दी गई है। यह कहना था जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र के व्यापारियों का। अवसर था लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टरी में प्रदर्शन का। इस दौरान व्यापारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते समय अवगत कराया कि लॉकडाउन के चलते सभी व्यापार लम्बे समय तक बंद रहे। इसके बावजूद दुकानों का किराया, मासिक ईएमआई व कामगारों को वेतन को लेकर बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किराये के लिए दुकान मालिकों की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से सभी वर्गों के लिए राहत दी जा रही है। वहीं व्यापारियों को भी ईएमआई में छूट व लॉकडाउन की अवधि तक के दुकानों किराये को माफ करवाएं जिससे फिर से सभी कामकाज पटरी पर लौट सके। इस दौरान राहुल गोलछा, प्रखर मुंजाल, नीलेश सेवग, नवरत्न ग्वाल, नीरज मरु, शेलश शर्मा, जितेश बोथरा, अमित शर्मा, फलक, विकास धतरवाल, विवेक मोदी, लीलाधर, राजेश गुप्ता व दिनेश दया आदि मौजूद रहे।