






बीकानेर। शहर के भादाणी तलाई क्षेत्र में समाज की जमीन पर अनाधिकृत रूप से किए कब्जे को हटाने व कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले कलक्टरी में प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के संयोजक दुर्गासिह ने बताया कि भाटियारा प्रन्यास की एक बगेची भादाणी तलाई के सामने मोहता सराय में स्थित है। यह भूमि किसमीदेसर हल्क में खसरा नंबर 90 में अंकित है जो तादादी 9 बीघा 4 बिस्वा है। इस भूमि पर समाज के मंदिर जिसमें भैरूजी की परोल, सती माता का मंदिर, संत बाबा की समाधि स्थित है तथा तलाई भी है। पूर्व में इस भूमि पर गणेश महाराज आदि ने कब्जा करने का प्रयास किया तो ट्रस्ट ने उनके खिलाफ न्यायालय ने वाद संस्थित किया। जिसमें न्यायालय ने गणेश महाराज व अन्य के खिलाफ स्थाई निषेधाज्ञा पारित कर दिया। शेखावत ने बताया कि अब फिर भी भूमि पर भूमाफियों की गलत नजर है। ट्रस्ट द्वारा करवाई गई बाड़ पर युनुस पुत्र अयुफ छींपा, रफीक अंसारी व उनके पुत्र ने बाड़ तोड़ते हुए निर्माण की कुचेष्ठ की जा रही है। इनके खिलाफ पुलिस थाना गंगाशहर व पुलिस अधीक्षक को यहां 20 मार्च को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, परंतु लॉकडाउन होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई और वे निरंतर कब्जे का प्रयास कर रहे है। मना करने पर बाहुबलियों की धमकी देकर मारपीट करने पर आमदा है। लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाकर युनुस छींपा की शह पर दाउद छींपा व रफीक अंसारी ने तीन हजार गज जमीन पर अंडर ग्राउण्ड खोदकर आरसीसी पीलर खड़े कर लिए है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उनके पास ना तो मालिकाना हक है उनकी हैसियत अतिचारी की है अगर वो कामयाब हो गए तो ट्रस्ट को अपने सार्वजनिक उद्देश्य की भूमि से वंचित रहना पड़ेगा। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गंगाशहर पुलिस थाना को यह आदेश दिया जाए कि लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जो निर्माण करवाया है उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए तथा सचिव नगर विकास न्यास को यह आदेश दिया जाए कि निर्माण कार्य तुरंत रूकवाया जाए और बिना स्वीकृति के जो निर्माण कर लिया है उसे हटवाया जाए, ताकि ट्रस्ट के साथ न्याय हो सके। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, भटियारा समाज अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।