एक माह बीत गया फिर नहीं हुई कार्रवाई, जताया रोष

Bajrang Dal expanded executive
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान पिछले माई भुट्टों के चौराहे के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गाय के बछड़े की नृसंश हत्या के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है। पुलिस इस मामले को अनदेखा कर रही है। जिससे हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है। यह कहना था बजरंग दल विभाग के संयोजक दुर्गासिंह शेखावत का। अवसर था बछड़े की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने का। शेखावत ने बताया कि 25 अप्रेल को भुट्टों के चौराहे के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गाय के बछड़े की नृसंश हत्या कर उसका सिर व पैर काटकर फेंक कर चले गए। जिससे शहर में साम्प्रदायिक वातावरण बिगड़ा। उन्होंने बताया कि इस नृसंश हत्या पर रोष प्रकट कर एफआईआर दर्ज करवाई एवं पुलिस प्रशासन को मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया गया, परंतु इस घटना को लगभग एक माह बीत जाने के पश्चात भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। दुर्गासिंह ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो और शहर का वातावरण सौम्य बना रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply