लम्बे अंतराल के बाद शुरू हुई रेल सेवा

Rail service started after a long gap
Spread the love

बीकानेर। रेलवे लॉक डाउन के कारण बन्द रेल सेवाओं के 1 जून से 200 स्पेशल गाडिय़ोंं का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में बीकानेर मंडल द्वारा जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल पूर्व में बीकानेर संपर्क क्रांति गाड़ी के पथ, ठहराव और समय पर बीकानेर से मेड़ता रोड के लिए गाड़ी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा सायं 17.05 बजे रवाना हुई। यह रेल सेवा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा से मेड़ता रोड स्टेशन पर मिलान करवा कर दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाएगी। वहां से अगले दिन वापिस बीकानेर/जोधपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन से लॉकडाउन में रेल सेवा के बंद होने के कारण परेशान यात्री/प्रवासी श्रमिकों को नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर के रास्ते दिल्ली सराय तक जाने का लाभ होगा साथ ही दिल्ली से चलने वाली देश के अधिकांश सभी स्टेशनों की रेल सेवाओं का लाभ भी यात्री उठा सकेंगे। प्रत्येक यात्री की यात्रा टिकट की जांच कर कंफर्म होने पर प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर रेलवे के स्टाफ द्वारा प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही थी। उनके सामान को सेनेटाईज किया जा रहा था। प्रत्येक यात्री के हाथ सेनेटाईजर से साफ करवाए जा रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। मोबाईल में आरोग्य सेतु डाउनलोड करने को कहा जा रहा था। बीमार यात्रियों के लिए रेलवे का स्टाफ पूरी तरह सजग था। यात्री कम लेकिन आवश्यक सामान, चादर व खाने-पीने का सामान साथ लेकर आए थे। रेलवे की तरफ से भी पानी की बोतल प्रत्येक यात्री को दी गई थी। इस अवसर पर सभी यात्रियों की खुशी थमने का नाम नहीं ले रही थी। यात्रियों को गाडी के रवाना होने का समय हर सेकेण्ड भारी लग रहा था । इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम जितेंद्र शर्मा सहित अधिकारी व रेल कर्मचारी मौजूद रहे।
213 पैसेंजरों ने की यात्रा
इस ट्रेन में बीकानेर से 73 पैसेंजर सहित कुल 213 पैसेंजर जा रहे हैं । इसी प्रकार आज प्रात: 10 बजे गोरखपुर से हिसार स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 02555 हिसार स्टेशन पर पहुंची, जिसमें भिवानी में 34 पैसेंजर व हिसार में 93 पैसेंजर उतरे। सायं 16.15 बजे हिसार से गाडी संख्या 02556 गोरखपुर के लिए एक स्पेशल रेल सेवा रवाना हुई। जिसमें हिसार से कुल 533 पैसेंजर व भिवानी से 162 पैसेंजर रवाना हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply