






बीकानेर। लॉकडाउन 3.0 में सरकार के निर्णय के बाद खुले शराब के ठेकों पर बिक्री को लेकर बीकानेरवासियों ने टॉप सूची में जगह बनाई है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले के गैर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में शराब के ठेके खुलने के बाद यहां तीन दिनों के अंतराल में अंग्रेजी शराब, बीयर और देशी शराब की बंपर बिक्री हुई है। जिला आबकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में तीन दिनों में 243.96 लाख रूपये की शराब बिक चुकी है। आगामी दिनों में यह आंकड़ा दुगुना बढने की संभावना है। वहीं अगर कफ्र्यूग्रस्त इलाकों के शराब ठेके खुलने की छूट मिल जाती तो शराब बिक्री में अप्रत्याशित इजाफा दर्ज होता। लॉकडाउन के बाद सोमवार को शराब की दुकानों के शटर खुलते ही शराब बेचने में बीकानेर जिला भी शीर्ष पर रहा। ज्यादातर ठेकों में पहले ही दिन स्टॉक खत्म हो गया। दूसरे दिन भी आबकारी डिपो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, बीयर और देशी शराब की खेप उठी। इससे आबकारी विभाग के खजाने में करोड़ो रूपये की आमदनी से विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है, वहीं तीन दिनों की बंपर ब्रिकी से शराब कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।