




पीके मालिया, अक्कासर। शहर के अक्कासर गांव में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कल रात को आई तेज बारिश से गांव के चारों ओर पानी ही पानी एकत्रित हो गया। जानकारी के अनुसार अक्कासर से भोलासर सड़क मार्ग तेज बारिश से पूरी तरह अवरूद्ध हो गया। जिससे इस मार्ग पर राहगीरों को आवाजाही में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में कल देर रात से आ रही बारिश से कई क्षेत्रों में पानी एकत्रित हो गया है। दो-दिनों से आ रही आंधी और बारिश के बाद मौसम मेंं गिरावट आने से गर्मी से थोड़ी निजात मिली है।