






बीकानेर। डांट, फटकार व सख्त रवैये के रूप में जाने वाली राजस्थान पुलिस का एक और रूप आज देखने में आया है। शहर के सबसे व्यवस्तम मार्ग केईएम रोड पर ड्यूटी के दौरान आज एक पुलिस के जवान को रुपयों की गड्ढी मिली तो ईमानदारी का परिचय देते हुए सम्बन्धित थाने में जमा करवाई गई। जानकारी के अनुसार कोटगेट क्षेत्र में तैनात हैड कांस्टेबल संतोष कुमार को केईएम रोड से प्रेम जी पॉईंट के बीच 22 हजार रुपए की गड्डी पड़ी मिली। संतोष कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उन रुपयों को कोटगेट पुलिस थाने में जमा करवा दिए है। सीआई धरम पूनिया के अनुसार इसकी सूचना कंट्रोल को पहुंचा दी गई है। सीआई पूनिया ने कहा कि अगर किसी की यह राशि गिर गई है तो वे कोटगेट थाना आकर ले जा सकता है।