






जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 97 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें अलवर में 58, कोटा में 12 डूंगरपुर में 6, जयपुर और भरतपुर में 4-4, सिरोही और बांसवाड़ा में 3-3, पाली, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, बारां में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 10696 पहुंच गया। 75 दिन बाद सोमवार से राजस्थान में होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, क्लब, सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खोल दिए गए। इन्हें शुरू करने से पहले डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गई। जगह-जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया। हालांकि, प्रदेश में धर्मस्थल अभी 30 जून तक नहीं खोले जाएंगे। स्कूल-कॉलेज, मैरिज गार्डन भी पहले की तरह अभी बंद ही रहेंगे। राज्य सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार खुलने वाली आर्थिक गतिविधियों में सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। राजस्थान में होटल में टेबल सिटिंग व्यवस्था में कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। होटल व रेस्तरां में एक टेबल पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे।