बेटियों की शादी पर मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी

Married two days ago, married woman drank poison
Spread the love

जयपुर। गरीब की बेटी की शादी को लेकर सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि में 11 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। राजस्थान में गरीब तबके बीपीएल की बेटियों के बालिग होने पर, शादी करवाने पर राजस्थान सरकार की ओर से उपहार सहयोग योजना के तहत राशि दी जाती है। जिससे कि परिवार पर बेटी की शादी का आर्थिक बोझ नहीं आए। इसके लिए सरकार की ओर से मिलने वाली सहयोग राशि में बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार की ओर से, बजट में घोषणा की गई थी। इसी पर अमल करते हुए सरकार ने अब पहले से मिलने वाली राशि मे 11 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में, अब इस योजना के तहत पात्र परिवार की बेटियों की शादी पर, 11 हजार रुपए ज्यादा मिलेंगे, जिससे उस परिवार पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। दरअसल, सहयोग योजना के तहत बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर, शादी करवाने पर राशि दी जाती है। योजना में 18 वर्ष पर सभी बीपीएल परिवारों की बेटियों को शादी पर, तीन केटेगरी में राशि दी जाती थी। जिसमें अनपढ़ बेटी की शादी पर 20 हजार की बजाय 31 हजार, 12वीं पास बेटी की शादी पर 30 हजार के बजाय 41 हजार व स्नातक पास बेटियों को 40 हजार के बजाय 51 हजार रुपए की सहयोग राशि दी जाएगी। वहीं, सहयोग योजना के तहत पहले बीपीएल वर्ग की बेटियों की शादी पर ही यह लाभ मिलता था लेकिन सरकार ने अपने बजट घोषणा के अनुसार, इसमें चार नई कैटेगरी भी जोड़ी है। इसमें दिव्यांग बेटी, खेलों में राज्य स्तर पर मेडल जितने वाली बेटी की स्वयं की शादी पर, अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों को और पालनहार योजना में चयनित बेटियों को भी शादी पर सरकार की ओर से सहयोग राशि दी जाएगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से, प्रदेश के गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादियां करवाने में अब बड़ा संबल मिलेगा। वहीं, नई कैटेगरी में पदक जीतने वाली महिला खिलाडिय़ों को शामिल करने से, लोगों को जहां अपनी बेटियों को स्पोर्ट्स से जोडऩे में भी रूचि बढ़ेगी। तो वहीं, पालनहार योजना में चयनित अनाथ बेटियों की शादी में राशि की कमी से अब कोई परेशानी भी नहीं आएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply