चिकित्साकर्मी ने किया शर्मसार, प्रेगनेंसी टेस्ट करवाने आई महिला के प्राईवेट पार्ट से छेड़छाड़

12th youth gang-raped after kidnapping 12th student studying tuition
Spread the love

बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के जीएनएम द्वारा एक महिला के प्रेग्नेसी टेस्ट करवाने के दौरान प्राईवेट पार्ट के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादिया ने देशनोक थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि वह केसरदेसर जाटान स्थित सरकारी अस्पताल में 4 सितम्बर को सुबह 10 बजे पे्रगनेंसी टेस्ट करवाने गई। उस दौरान अस्पताल में मौजूद जीएनएम अनिल मोदी से जांच के दौरान गलत नियत से मेरे प्राईवेट पार्ट में अंगुलिया डाल दी। इस पर विरोध किए जाने पर मेरे गले पर कैंची रखकर चिल्लाने से मना किया। जिससे मैं पूरी तरह घबरा गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच देशनोक थानाधिकारी कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply