






बीकानेर। प्रदेशभर में पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना ने तेज गति से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। संभाग के चूरू जिले में कोरोना वायरस से आज पहली मौत होने की खबर मिली है। मृतक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जाता है कि मृतक अणखोलिया गांव का है। प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 4 मई को सीकर में भर्ती करवाया गया था। कल रात तबीयत बिगडऩे पर जयपुर रैफर किया गया था। आज एसएमएस अस्पताल में 3.30 बजे पर मौत हो गई।